MI vs KXIP, IPL 2020 : KL Rahul has scored 486 runs against Mumbai in 10 innings| Oneindia Sports

2020-10-01 455

Kings XI openers Rahul and Mayank Agarwal are enjoying a superb run in the ongoing IPL, leading the run-scorers' tally with 222 and 221 runs respectively, including one century and a fifty each. KL Rahul is a cool customer and at least on the surface, looks calm. Mumbai Indians skipper Rohit Sharma too has been in an uncomfortable position, with two losses out of three games. So, when the two side meet on Thursday at Abu Dhabi, at least one side will come out with two points and both captains would be hoping that the margin is enough to make them comfortable.

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का 13वां मुकाबला खेला जाएगा. आबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. चूँकि, पिछले मैच में मुंबई और पंजाब दोनों को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में किसी एक टीम को इस मैच में जीत तो पक्की है. पर कोई एक टीम ऐसी रहेगी जो लगातार दूसरा मैच भी हारने वाली है. खैर, ये तो मुकाबले के बाद ही पता चल पाएगा. मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं. और दोनों ही टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

#KLRahul #KXIPvsMI #IPL2020